टोरंटो बजट 2018 में हो सकती हैं 20,000 नए रिक्रेशन कार्यक्रमों की घोषणा

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि आगामी बजट में सिटी के लिए 20,000 नए रिक्रेशन कार्यक्रमों की घोषणा हो सकती हैं, इन कार्यक्रमों का चयन 70,000 नामों को कम करते हुए इसके लिए 20,000 नए रिक्रेशन को चुना गया, गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष नवम्बर में सिटी काउन्सिल द्वारा 10,000 नए रिक्रेशन कार्यक्रमों को अनुमोदित किया गया, जिसके पश्चात भविष्य में 2019 और 2020 में 25,000 कार्यक्रमों को स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। टोरी ने आगे बताया कि 2018 में 965,000 डॉलर की अतिरिक्त फंडींग को शामिल करने की भी योजना हैं। टोरी ने आगे बताया कि इन सामाजिक केंद्रो और प्रोग्रामों को लोगों की सुविधा के अनुसार व्यवस्थित किया गया हैं। लेकिन इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि इससे सिटी का विकास भी संभव होना चाहिए, और इन कार्यों से आर्थिक स्थिति भी स्पष्ट हो सके। नए निवेश के अनुसार इस कार्यक्रमों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाएगा जिससे इसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस बार पंजीकरण की प्रक्रिया को भी सुगम व सरल बनाया जाएगा जिससे लोगों को कोई भी परेशानी न हो और अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों में भाग ले सके। पिछले कुछ कार्यक्रमों में देखा गया कि पंजीकरण प्रक्रिया बहुत अधिक लंबी होने के कारण इसमें भाग लेने वालों की संख्या बहुत कम हो रही थी, जिसे रोकने के लिए नई सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई हैं।
You might also like

Comments are closed.