पैट्रीक ब्राउन के आरोपों के पश्चात कैनेडियन विधानसभा में आएगा नया युवा स्टाफ

कैनेडियन विधानसभाओं में शोषण नीतियों को समाप्त करने लिए समर्थन दिया गया और शिकायत के पश्चात नए स्टाफ को रखने पर कार्यवाही हो रही हैं तेज
टोरंटो। पैट्रीक ब्राउन पर यौन शोषण के आरोपों के पश्चात कैनेडियन राजनीति में उथल-पुथल का माहौल छा गया हैं, युवाओं पर होने वाले यौन अत्याचारों को अब और गंभीरता से लेने पर विचार हो रहा हैं जिसके लिए प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने कार्य स्थलों पर भी सभी नए स्टाफस के साथ बातचीत प्रारंभ कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार ब्राउन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाएं भी नई स्टाफ सदस्य थी जिनके कारण यह माहौल बना और आगे चलकर इस प्रकार की घटना घटी जिसके कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा। सरकार की ओर से नियुक्त किए गए कर्मचारियों को इस प्रकार के शोषण नीतियों के अंतर्गत कार्य पर रखना होगा, जिससे भविष्य में इनके साथ कोई भी अप्रिय घटना न घट सके और लोगों के मन में भी इस प्रकार के कार्यों के प्रति हो रहे संदिग्ध वातावरण से भी मुक्ति मिल सकेगी। इसे केवल हाऊस ऑफ कॉमनस, क्यूबेक, सासकेटचेवान और नोवा स्कोटिया आदि क्षेत्रों को भी लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियां में समर्थन में उतर रही हैं। बहुत सी पार्टियां अपने नए स्टाफ के लिए युवाओं को मौका देता हैं और इसके लिए उन्हें कैरियर में भी गलत उदाहरण मिले ऐसा नहीं होना चाहिए इसके लिए नई योजनाओं को लागू करना अनिवार्य हो गया हैं।
You might also like

Comments are closed.