माही भाई ने मेरा 50 फीसदी काम आसान किया: चाइनामैन यादव

बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया। यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर पांच विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 269 रन पर रोका । भारत ने छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल करके छह मैचों की श्रृंखला में 1–0 की बढत बना ली। यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे। यादव ने कहा कि, ‘मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं। मेरे लिये यह नया अनुभव था ।मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो। वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है।’

You might also like

Comments are closed.