‘अच्छी सोच रखें’, कनिष्ठ कर्मचारियों पर आरोप न लगाएं : बंधेगा

औटवा। लिबरल कैबीनेट मंत्री बारदिश चागर ने अपने उच्च सहयोगियों से कहा कि वे सभी अपने विचारों में परिवर्तन लाकर उत्तम कार्य करें, न कि अपने कार्य का बोझ अपने कनिष्ठ कर्मचारियों पर ड़ालकर इस जिम्मेदारी से हट जाएं। यह टिप्पणी चागर ने हफपोस्ट कैनेडा में प्रकाशित हुए एक लेख के पश्चात दी जिसमें एक महिला कर्मचारी राचेल बेंडयान ने लघु व्यवसाय व पर्यटन मंत्री के उच्च अधिकारी पर असहयोग का आरोप लगाया, उन्होंने इस लेख में बताया कि उन्हें मंत्रालय से नीति सलाहकार के कार्य हेतु संपर्क किया गया परंतु जब वह इस कार्य के लिए बातचीत करने कार्यालय पहुंची तो उनके साथ शारिरीक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिससे उन्हें असहजता महसूस हुई और उन्होंने इस कार्य को करने से मना कर दिया। इस टिप्पणी पर अपनी राय देते हुए चागर ने कहा कि इस प्रकार की कोई भी घटना अब भविष्य में नहीं हो इसलिए उच्च अधिकारियों को ध्यान देना होगा कि सभी कर्मचारी ”अच्छी सोच रखेंÓÓ जिससे विकास के कार्यों में गतिशीलता आएं न कि अन्य समस्याएं उत्पन्न हो। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जल्द ही एक लघु टीम तैयार की गई हैं जो इस प्रकार की शिकायतों पर निगरानी रखेंगे और सत्यता मिलने पर उचित कार्यवाही भी करेगी।
You might also like

Comments are closed.