डायकस्ट्रा विवाद पर टिप्पणी जांच के बाद : स्चीर

औटवा – कंसरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेता एंड्रु स्चीर ने यह स्पष्ट कर दिया हैं कि जांच पूर्ण होने के पश्चात ही डायकस्ट्रा विवाद पर कोई टिप्पणी पारित की जाएगी।  गौरतलब हैं कि पिछले माह दो महिलाओं द्वारा ओंटेरियो कंसरवेटिव पार्टी प्रमुख पैट्रीक ब्राउन पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए गए, जिसके कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके अलावा यदि जांच परिणाम में यह पाया गया कि आरोप में सत्यता हैं तो इस पर कठोर कार्यवाही भी की जा सकती हैं। एक पुराने प्रकरण का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और उनके मुख्य कर्मचारी रै नोवक के साथ भी रिक डायकस्ट्रा ने वर्ष 2014 में डेटिंग की थी, लेकिन 2015 के मतदान में उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं बताई। उन्होंने आशा जताई कि थर्ड पार्टी द्वारा इस केस की जांच का भार उठाया गया हैं और वह अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले प्रचार अभियान प्रारंभ होने तक यह पूरा मसला हल हो जाएं तो ही उचित होगा और इससे पार्टी को ही लाभ मिलेगा। स्चीर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस बार नए उम्मीदवारों के चयन में भी पूर्ण रुप से सतर्कता बरती जा रही हैं जिससे किसी उम्मीदवार पर कोई भी आरोप होने पर उसे पार्टी प्रमुख की दौड़ में शामिल नहीं किया जाएगा। यह चयन आगामी वर्ष के चुनावों में भी पार्टी प्रक्रियाओं पर प्रभाव डालेगा।
You might also like

Comments are closed.