कैनेडा में बढ़ी हैकरों की संख्या

उबर डाटा के साथ साथ 57 मिलीयन लोगों पर डाल चुके हैं गहरा प्रभाव
टोरंटो। उबर ने कहा कि हैकरों की कार्यवाही कैनेडा में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में इन हैकरों ने देश के प्रत्येक दो मे से एक परिवार के डाटा के साथ छेड़छाड़ की गई हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि इन हैकरों का प्रमुख संबंध फ्लोरिडा से हैं, जहां से यह वास्तविक डाटा प्राप्त करने लिए योजना को साकार करने की कार्यवाही होती है। सूत्रों के अनुसार अधिकतर जानकारी में आपका नाम, ईमेल पता और मोबाईल फोन नम्बर ही हैक हो रहे थे। इस संबंध में अमेरिका की प्रख्यात सुरक्षा एंजेंसी को इस काम के लिए नियुक्त किया गया हैं। एक समाचार के अनुसार हैकरों ने डाटा की बचत के लिए 100,000 डॉलर की मांग की हैं जिससे वह चुराएं हुए महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट नहीं कर सके। कंपनी के सुरक्षा कर्मी एहतिहात के तौर पर एक दो लोगों के साथ इस समस्या का हल जुटाने में लग गए हैं।
You might also like

Comments are closed.