पैट्रीक ब्राउन ने तोड़ी अपनी चुप्पी

कहा सच्चाई जल्द ही सबके सामने आएगी
टोरंटो। अपने ऊपर लगाए आरोपों से दुखी पैट्रीक ब्राउन ने अपना इस्तीफा देने के पश्चात आखिर आज अपनी चुप्पी तोड़ दी, उनके अनुसार उन लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया जो उन पर लगाए गए, उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा हैं। ब्राउन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं और उन्हें पूर्ण आशा हैं कि जांच में सच्चाई सामने आकर रहेगी और पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुख हैं कि किसी जमाने में उनके साथ काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने उन्हीं के ऊपर इस प्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। परंतु जब तक इस केस के परिणाम सबके सामने नहीं आ जाते तब तक सभी प्रकार की मिथ्या सूचनाएं भ्रम पैदा करने वाली हैं। गौरतलब हैं कि  पैट्रीक ब्राउन पर यौन शोषण के आरोपों के पश्चात कैनेडियन राजनीति में उथल-पुथल का माहौल छा गया हैं, युवाओं पर होने वाले यौन अत्याचारों को अब और गंभीरता से लेने पर विचार हो रहा हैं जिसके लिए प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने कार्य स्थलों पर भी सभी नए स्टाफस के साथ बातचीत प्रारंभ कर दी हैं।  ये सभी आरोप झूठे हैं और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आईंगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास हैं। आने वाले समय में सब कुछ पारदर्शी होगा और मैं आगामी चुनावों में कैथलीन वीन को हराऊंगा, यह इस्तीफा मैंने आरोपों के भय से नहीं बल्कि अपनों की सलाह पर दिया है। मैं अभी भी एमपीपी के पद पर कार्यरत रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यह आरोप सुनने में ही भद्दा लग रहा हैं, तो इस पर विश्वास करना कितना कठिन होगा यह मेरे समझ में नहीं आ रहा। सूत्रों के अनुसार ब्राउन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाएं भी नई स्टाफ सदस्य थी जिनके कारण यह माहौल बना और आगे चलकर इस प्रकार की घटना घटी जिसके कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव ने भी अपने संबोधन में यह दोहराया हैं कि कंजरवेटिव वक्तव्य इस घटना की पूर्ण जांच के पश्चात ही कोई बड़ा फैसला लेगा, उससे पूर्व वह किसी के ऊपर कोई भी दबाव नहीं देना चाहते।
You might also like

Comments are closed.