धीमी ओवर के लिये दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका पर भारत के खिलाफ चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया जिसमें उसने पांच विकेट से जीत दर्ज कर छह मैचों की सीरीज जीवंत रखी। आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने ऐडन मार्कराम की टीम को कल के मैच निर्धारित समयसीमा से एक ओवर धीमा पाया, जिससे उन्होंने जुर्माना लगाने का फैसला किया। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2–5–1 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय से धीमी गेंदबाजी करने के लिये प्रत्येक ओवर के लिये 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जिसमें कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है। इस तरह मार्कराम पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा। अगर दक्षिण अफ्रीका मार्कराम के कप्तान रहते इस उल्लघंन के 12 महीने के अंदर वनडे में एक और ओवर गति का उल्लघंन करता है तो मार्कराम का यह दूसरा उल्लघंन माना जायेगा और उन्हें एक मैच का निलंबन झेलना होगा। मार्कराम ने मैच के बाद यह प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार किया इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी

You might also like

Comments are closed.