हाइड्रो वन की बिक्री प्रांत के विकास में उठाया गया दीर्घ-कालीन कदम : एफएओ

टोरंटो। आर्थिक लेखा अधिकारियों द्वारा किए गए राजस्व निरीक्षण में इस बात को स्पष्ट किया गया कि हाइड्रो वन की बिक्री से ओंटेरियो सरकार ने अपने करदाताओं के 1.8 बिलीयन डॉलर की बचत की हैं, प्रांत की निर्माण योजनाओं के लिए यह बिक्री एक दीर्घ-कालीन कदम साबित हुई। एफएओ के आर्थिक सर्वेक्षक जैफरी नोवक ने बताया कि सरकार के लिए निर्माण निवेश हेतु किसी भी यंत्र की बिक्री की तुलना में यह निजीकरण सबसे अधिक उत्तम कदम साबित होगा। ज्ञात हो कि हाइड्रो वन को नवम्बर 2015 से ही निजीकरण हेतु कार्यशील कर दिया गया था, उसके पश्चात दिसम्बर 2017 में इसकी बिक्री से प्राप्त धन को परिवहन व निर्माण निवेशों के लिए घोषणा कर दी गई। प्रांत द्वारा यह बताया गया कि कंपनी के 53 प्रतिशत भाग की बिक्री को स्टैक हेतु रखा गया हैं। ऊर्जा मंत्री ग्लेन थीब्यूल्ट ने बताया कि सरकार केवल एकमात्र हाइड्रो वन के प्रमुख अंशधारकों में से एक हैं जिसके कारण कंपनी को सबसे पहले प्रांत के उत्थान हेतु कदम उठाने होंगे। गौरतलब हैं कि समय समय पर हाइड्रो वन की दरों को ओंटेरियो ऊर्जा संघ निरीक्षण करता रहेगा, इसका निरीक्षण प्रांत के स्वतंत्र ऊर्जा क्षेत्र के नियामक इसकी देखभाल करेंगे। वास्तव में हमारी सरकार द्वारा संघ की इस निगरानी के लिए विधानसभा में अधिनियम भी पारित कर दिया गया हैं। एफएओ ने आगे बताया कि दिसम्बर 2017 में सरकार द्वारा अपनी प्रतिभागिता बढ़ाते हुए इसमें 9.2 बिलीयन डॉलर का बिक्री भाग रखा गया, जिसमें से लिबरल सरकार द्वारा 5 बिलीयन डॉलर को ऋण संबंधी खर्चों के लिए सुरक्षित रखा और शेष 4 बिलीयन डॉलर परिवहन और निर्माण परियोजनाओं के लिए रखा गया।  एनडीपी के ऊर्जा समीक्षक पीटर टाबनस के अनुसार हाइड्रो वन का निजीकरण ओंटेरियो वासियों के लिए अच्छा सौदा नहीं हैं और यदि वह आगामी चुनावों में चुनकर आते हैं तो वह इसे अवश्य ही रोकेंगे।
You might also like

Comments are closed.