बजट 2018 में मध्यम वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान

– परिवहन के लिए अतिरिक्त धन, शैल्टर बैडस में ईजाफा और संपत्ति करों में सामान्य वृद्धि आदि योजनाओं को किया गया पारित
टोरंटो। सिटी काउन्सिल द्वारा पारित 2018 के प्रचालित व संपत्ति बजट में इस बार मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया, जिसके अंतर्गत संपत्ति कर की वृद्धि को सामान्य रखने और टीटीसी किरायों में बढ़ोत्तरी न करने का फैसला लिया गया। गौरतलब हैं कि 2018 के कर समर्थित संतुलित बजट में 11.12 बिलीयन डॉलर को काउन्सिल द्वारा मान्यता प्रदान की गई। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में कहा कि सिटी काउन्सिल द्वारा पारित बजट सिटी निर्माण में एक निर्णायक भूमिका अदा करेगा। इससे हमारे सिटी के नागरिकों का जीवन और अधिक सुखमय व आरामदायक होने की संभावना जताई जा रही हैं। इस बजट में परिवहन के प्रोत्साहन हेतु कई योजनाओं को पारित किया गया हैं जिसमें टीटीसी के हस्तातंरण और परिवहन शुल्क की समानता को भी ध्यान में रखा गया हैं, जिसका प्रत्यक्ष लाभ मध्यम वर्ग या निम्न आय वर्ग को होगा। इस वर्ष बजट का मुख्य उद्देश्य केवल लक्ष्यों की प्राप्ति ही नहीं होगा बल्कि योजनाओं को इस प्रकार निर्धारित करना होगा कि इसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिले। निम्न आय वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएं और वे भी उच्च वर्ग की भांति अपनी गरीबी मिटाकर समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त कर सके। बजट में दूसरा सबसे बड़ा कार्य शैल्टर स्थानों में वृद्धि करना होगा, जिसके प्रयोजन से खराब मौसम के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इस समस्या से बचाया जा सके। सरकार की आगामी योजना के अनुसार 1000 अतिरिक्त बिस्तर इन शैल्टर होमस के अंतर्गत उपलब्ध करवाने का प्रयोजन रखा गया हैं। इन फंडों की उपलब्धता के लिए संपत्ति कर में इजाफा करना अंत्यन्त आवश्यक हो गया है। परंतु इस बार इस बढ़ोत्तरी को भी 2.1 प्रतिशत ही किया जाएगा जिससे इसका बोझ किसी एक वर्ग में बहुत अधिक न पड़े।
You might also like

Comments are closed.