2018 में ब्रैम्पटन रियल इस्टेट मार्केट में होगी वृद्धि

ब्रैम्पटन। जानकारों के अनुसार इस वर्ष ब्रैम्पटन रियल इस्टेट मार्केट में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही हैं, मकानों के मूल्यों में समानता होने के पश्चात भी वर्ष 2018 में बाजार में उछाल आने की आशा हैं। ज्ञात हो कि एक वर्ष पहले आई रिपोर्ट में जीटीए नगरपालिकाओं द्वारा इस वर्ष भी इस व्यवसाय में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कम आंकी गई थी। परंतु वर्ष 2017 जनवरी के अनुसार इस उद्योग में 4.4 प्रतिशत की गिरावट के पश्चात इसे उबारने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए, जिसके परिणामस्वरुप इस वर्ष इसमें उन्नति की आशा जताई जा रही हैं। यद्यपि, 0.02 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के पश्चात भी मकानों के औसत मूल्य 671,332 डॉलर हैं, जोकि तुलनात्मक 670,078 डॉलर इस वर्ष भी रहेगी जिसके कारण इस वर्ष इसमें वृद्धि आंकी जा सकती हैं। गौरतलब हैं कि इस वर्ष घरों की दामों में और अधिक गिरावट हो सकती हैं जिसके कारण इस उद्योग में और अधिक इजाफा हो सकता हैं। ब्रैम्पटन गारजीयन द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि छ: वर्ष के मासिक डाटा को अभी तक एकत्र नहीं किया गया, जिसमें ब्रैम्पटन बाजार का स्वरुप 2018 के पहले महीने की रिपोर्ट पर तैयार किया गया हैं। इन आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2017 की तुलना में इस वर्ष इसमें 1.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जोकि इस बाजार के लिए शुभ संकेत हैं। ब्रैम्पटन में इतने छोटे स्तर की वृद्धि भी मिसिसॉगा के गिरते रियल स्टेट बाजार को संभालने में सक्षम साबित होगा।
You might also like

Comments are closed.