कोर्ट फैसलों में राजनैतिक हस्तक्षेप नुकसान पहुंचा रहा हैं न्याय प्रक्रिया को :  लॉयरस

वैनकुअर। केंद्रीय न्याय मंत्री जॉडी विलसन के सुझाव के पश्चात सासकेतचेवान में एक स्वदेशी व्यक्ति की मृत्यु के आरोपी श्वेत किसान को आरोप मुक्त होने के पश्चात एडमनटन के क्रिमीनल लॉयर टॉम एंगल ने कहा कि राजनैतिक हस्तक्षेप इस प्रकार न्याय प्रक्रिया को कमजोर साबित कर रहे हैं। इस प्रकार की टिप्पणियों ने जनता का न्यायालयों पर से भरोसा उठ जाएगा। न्याय मंत्री द्वारा स्वयं न्यायालयों के आदेश पर टिप्पणी किसी भी देश की न्याय प्रक्रिया पर आघात होता हैं। वहीं दूसरी ओर न्याय मंत्री विलसन ने अपने संबोधन में कहा कि कैनेडा सदैव ही उत्तम कार्य को प्राथमिकता देता हैं, जिसमें उन्होनें कहा कि इस केस के लिए स्थापित ज्यूरी ने भी इस केस के आरोपी को इस हत्या में लिप्त नहीं पाया जिसके लिए उन्होंने इसे बरी करना ही उचित निर्णय बताया। एंगल ने कहा कि इस प्रकार के राजनैतिक हस्ताक्षेपों पर वह कोई भी विश्वास नहीं रखते, उनके अनुसार सुप्रीम कोर्ट ऑफ कैनेडा द्वारा किया गया फैसला ही सबसे अधिक सटीक होता हैं न कि कुछ लोगों को सांत्वना देने के लिए हम कोई भी निर्णय सुनाएं या उसे कोर्ट की ओर से आदेश का नाम देकर सुनाएं जाएं तो यह गलत होगा। टोरंटो से संबंधित एक अन्य लॉयर माइकल लेसी ने कहा कि इस सेवा को व्यवसाय से नहीं जोड़ना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की टिप्पणियां फैसले पर बुरा प्रभाव ड़ालती हैं। न्यायिक शाखाओं को सभी प्रकार के हस्तक्षेपों से मुक्त रखना चाहिए। एसयुवी के अनुसार भी एक पारदर्शी निर्णय ही सबसे उत्तम होता हैं, और इसके अलावा न्याय प्रक्रिया पर विश्वास के लिए भी पारदर्शिता बेहद ही विचारणीय मुद्दा हैं जिसके पश्चात ही लोगों का भरोसा इस प्रणाली पर जाग सकेगा और एक बार फिर से लोग अपनी समस्याओं का हल न्यायालय से करवाना श्रेष्ठ समझेंगे।
You might also like

Comments are closed.