बीसीसीआइ ही नहीं, कई देशों ने किया यूडीआरएस का विरोध

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने ही नहीं बल्कि कुछ अन्य क्रिकेट बोडरें ने भी लंदन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) को सभी मैचों में लागू करने के प्रति चिंता जताई है। बीसीसीआइ सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीसीसीआइ सूत्रों ने कहा, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों ने भी यूडीआरएस को अनिवार्य रूप से लागू करने का विरोध किया है। क्योंकि यह फूलप्रूफ नहीं है और इसके साथ वित्तीय मुद्दा भी जुड़ा है। आइसीसी सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक यूडीआरएस को लागू करने का खर्चा प्रतिदिन 15000 से 16000 डॉलर है और प्रसारणकर्ताइस अतिरिक्त खर्चे को उठाने के इछुक नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज में खेल रहे देश फैसला करते रहेंगे कि यूडीआरएस को लागू किया जाए या नहीं। गौरतलब है कि बीसीसीआइ साफ तौर पर इन्कार कर चुका है कि आइसीसी प्रतियोगिताओं के अलावा वह किसी ऐसे टूर्नामेंट में यूडीआरएस लागू नहीं करेगा जिसमें भारतीय टीम खेल रही है।

 

You might also like

Comments are closed.