रक्षा बजट में कटौती को लेकर हेगल की चेतावनी!

वाशिंगटन,अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद वर्ष 2014 में स्वत: खर्चो में कटौती को रोकने में नाकाम रहे तो अमेरिकी सेना की युद्ध तैयारियों में कमी आएगी और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर होगी। उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर से शुरू हो रहे अमेरिका के वित्तीय वर्ष 2014 में रक्षा बजट में 52 अरब डालर की कटौती की जा रही है।
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति को कड़े शब्दों में लिखे गए एक पत्र में रक्षा मंत्री ने खतरनाक स्थिति को सामने रखा और कहा कि अमेरिकी सेना को धन बचाने के लिए ‘क्रूरÓ कदम उठाने होंगे और तकनीकी क्षेत्र में उसकी बढ़त संकट में पड़ जाएगी। हेगल ने लिखा, ‘मैं इतनी भारी कटौती का कड़ा विरोध करता हूं । यदि यह वित्तीय वर्ष 2014 और उसके आगे बना रहा तो हमारी सेना का आकार, तैयारी और तकनीकी उत्कृष्टता कम हो जाएगी जिससे वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में देश की क्षमता को यादा खतरा पैदा हो जाएगा।Ó
सीनेट की सशस्त्र सेवा कमेटी के अध्यक्ष सीनेटर कार्ल लेविन और उनके रैंकिंग सदस्य जेम्स इनहोफ को लिखे पत्र में हेगल ने कहा कि निष्कर्ष अस्वीकार्य हैं क्योंकि किसी बड़ी आकस्मिक राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरत पर यह देश के विकल्पों को सीमित करेगा। उन्होंने कहा कि स्वत: कटौती के ‘बहुत गंभीर परिणाम होगे जिसमें लड़ाकू शक्ति सीमित हो जाएगी, तैयारी घट जाएगी और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित कमजोर होंगे।Ó

You might also like

Comments are closed.