ललित मोदी पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट बीसीसीआइ को सौंपी

नई दिल्ली। आइपीएल के पूर्व आयुक्तललित मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित अरुण जेटली और योतिरादित्य सिंधिया की दो सदस्यीय समिति ने जांच पूरी कर ली है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआइ को सौंप दी है।
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सिंधिया और जेटली ने विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। यह लगभग 500 पेज की है और इस समय इसे खोला नहीं जा सकता है। इस रिपोर्ट को बीसीसीआइ कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा, जिसकी 28 जुलाई को कोलकाता में बैठक होगी। उन्होंने कहा, कार्यकारिणी इस पर चर्चा करेगी और दो सदस्यीय समिति की जांच की समीक्षा करेगी, जरूरी उपायों की सिफारिश करेगी जिसे सितंबर में होने वाली बीसीसीआइ सालाना आम बैठक में मंजूरी मिलेगी।
समिति के तीसरे सदस्य बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन थे, जो आइपीएल सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग में अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन के लिप्त होने के कारण फिलहाल अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.