बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से मांगे 138 मिलीयन डॉलर

– इस वर्ष आई भयंकर बाढ़ से नुकसान हुई संपत्तियों के पुन: निर्माण और ध्वस्त संपत्ति के बदले नई संपत्तियों को खरीदने के लिए राज्य सरकार ने दिया केंद्र को 138 मिलीयन डॉलर का वित्तीय आंकड़ा
औटवा। न्यू ब्रुन्सवीक में बाढ़ के पश्चात तबाही का मंजर प्रत्येक नागरिक को विचलित कर रहा हैं, बिलीयनस डॉलर की संपत्ति के नुकसान के पश्चात राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या लोगों के पुर्ननिवास की आ रही हैं, जिसके लिए उन्होंने नई संपत्तियों को खरीदने और नष्ट संपत्तियों के मरम्मत कार्यों को करने के लिए केंद्र से 138 मिलीयन डॉलर की गुहार लगाई हैं, माना जा रहा है कि यह बाढ़ पिछले चार दशकों में आई बाढ़ों से सबसे भयंकर थी, जिसमें लोगों की जानें तो बचा ली गई परंतु उनकी संपत्तियों को नहीं बचाया जा सका। सरकारी सूत्रों के अनुसार गत वर्षों 2008 और 2010 में भी आई इस प्रकार की बाढ़ में नष्ट हुई 36 संपत्तियों को सरकारी मदद के पश्चात पुन: निर्मित किया गया था, जिसका आंकड़ा इस बार बहुत अधिक हो गया है। लोक सुरक्षा कैनेडा के अनुसार प्रांतीय व केंद्र शासित राज्यों ने अभी तक केंद्र सरकार से कुल मिलाकर 137.9 मिलीयन डॉलर की वित्तीय सहायता करने की मांग की हैं, जिस पर विचार चल रहा हैं। अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि सरकार उनकी परेशानी को समझेगी और जल्द ही इस आर्थिक मदद को पारित करते हुए प्रांतीय सरकार को वित्तीय सहायता देगी। ज्ञात हो कि गत दिनों प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भी इस आपात स्थिति में आगे आने की गुहार लगाई थी, उन्होंने कैनेडियनस नागरिकों की हिम्मत की भी बधाई देते हुए कहा था कि जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया जाएगा और पीड़ितों की भरसक मदद की जाएंगी, जिससे वे जल्द ही विस्थापित हो सके।

You might also like

Comments are closed.