व्यापारिक गतिरोधों को चतुराई से निपट रहा हैं कैनेडा : ट्रुडो

– प्रधानमंत्री ने टोरंटो में आयोजित ‘फायरसाईड’ टॉक में कहा कि पॉपुलिस्ट वेव पर नियंत्रण करने में कैनेडा ने अपनाई सूझबूझ की नीति
ब्रैम्पटन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने आज एक वार्ता में स्पष्ट कहा कि देश में बढ़ती व्यापारिक चिंता पर काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया हैं, ज्ञात हो कि टोरंटो सांसद और लिबरल दल के नेता एडम वाघन द्वारा आयोजित ‘फायरसाईट चैटÓ में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यों की व्याख्या दी और बताया कि कैसे कैनेडा नाफ्टा की डील में सफल हुआ और भारी दबाव के बावजूद उन्होंने इस समस्या को उचित र्प्रकार से हल किया, कैनेडा ने जी7 देशों के सामने भी एक अच्छा उदाहरण रखा और अन्य देशों की तुलना में स्वयं के मजबूत व्यापारिक निर्णयों से सभी को एक अच्छा उदाहरण दिया कि स्वयं की नीतियों पर चलने से सभी आपके साथ समय दर समय आ ही जाएंगे। कैनेडा ने पॉपुलिस्ट वेव को तोड़ते हुए अपने स्वयं की व्यापारिक नीति को उजागर किया और बताया कि केवल लहरों के साथ बहने से ही आगे नहीं बढ़ा जा सकता बल्कि स्वयं की नीतियां भी आवश्यक होती हैं, इसे लागू करने में पहले अवश्य परेशानी होती हैं और भारी दबाव भी सहना पड़ता हैं। परंतु बाद में सफलता अवश्य मिल जाती हैं। इस समय दुनिया में व्यापार को लेकर भारी चिंता, संशय और निराशा का माहौल बना हुआ हैं, निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करना एक बड़ी समस्या हैं, पहले इसे दुनिया आपकी घमंड बताएंगे बल्कि अपनी नीतियों पर अड़ीग रहना एक अलग अनुभव हैं और इससे आपको कई प्रकार की सफलताएं सरलता से मिल जाती हैं। ट्रुडो को अपने दूसरे चयन के रुप में प्रख्यात करने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया गया और सरकार द्वारा किए गए विशेष कार्यों की भी चर्चा इस बैठक में की गई, माना जा रहा हैं कि ट्रुडो इस बैठक द्वारा अपना चुनावी प्रचार कर रहे थे और बिना किसी राजनैतिक प्रभाव के अपनी सरकार की नीतियों को लोगों को बताने में सफल रहे।

You might also like

Comments are closed.