रैपटर्स के दर्शक जी7 के लिए सबवे का प्रयोग न करें : टीटीसी

– टीटीसी अधिकारी ने गेम 7 के आंगतुकों से निवेदन किया हैं कि वे आगामी दिनों में अपने चहेते खिलाड़ियों का खेल देखने के लिए सबवे का प्रयोग न करें।
टोरंटो। टीटीसी अध्यक्ष जाये रॉबीनसन का कहना हैं कि गेम 7 के दौरान हजारों बास्केट प्रेमियों से यह अपील की जा रही हैं कि वे आगामी दिनों में अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए सबवे का प्रयोग न करें, इसके लिए अन्य बताए गए मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें असुविधा न उठानी पड़े, ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों के लिए सबवे की मरम्मत का कार्य चलेगा, जिससे इसे बंद रखा जाएगा। इसी दौरान गेम 7 का आयोजन किया गया हैं, जिसके लिए सेंट. चेयर वेस्ट और यूनियन स्टेशन को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। जल्द ही इसे दोबारा खोल दिया जाएगा, इस बीच आने वाले सभी खेल प्रेमियों से प्रार्थना की गई है कि वे अन्य मार्गों का प्रयोग करके अपने यातायात को सुविधा जनक बनाएं। इसके लिए अन्य यात्री लाईन 1 का भाग सेंट. पैट्रीक और दुपोंट स्टेशनों के मध्य चयन कर सकते है। रॉबीनसन ने बताया कि वर्तमान सबवे प्रणाली पर आधुनिक सिगनल कार्य आरंभ किया जा रहा हैं, जिससे यातायात की समस्याओं को और अधिक जल्दी से निपटाया जा सकें और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक यात्रा मुहैया करवाई जा सके। अधिकारी ने आगे बताया कि पिछले नो माह से इस लाईन पर तार बिछाने का कार्य चल रहा हैं और अब इसे जोड़कर वास्तविक ट्राईल लिया जाएगा और सिगनल संबंधी सभी प्रणालियों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। ट्राईल की सफलता के पश्चात ही इसे पूर्ण कार्यन्वित घोषित किया जाएगा तब तक इस रुट को बंद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य अपने निर्धारित समय से थोड़ा विलंभ से पूर्ण हो रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.