भारी पड़ा ‘ब्रेग्जिट’, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का इस्तीफा

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री रह सकती हैं। उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित पीएम आवास पर बयान जारी कर ब्रेग्जिट समझौता न करा पाने के लिए अफसोस जताया। उन्होंने कहा ‍कहा कि 7 जून को वे कंजर्वेटिव पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगी। थेरेसा पर पिछले काफी समय से आरोप लग रहा था कि यूरोप से यूके को बाहर करने के समझौते पर वे अपनी पार्टी को ही नहीं मना पा रही हैं। संसद में उनके ब्रेग्जिट प्लान को भी कई बार नकारा गया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी खेद का विषय रहेगा कि मैं ब्रेग्जिट समझौता करा पाने में सफल नहीं हो पाई। पार्टी का नया नेता चुनने की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।’

You might also like

Comments are closed.