टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड ने छात्रों को ड्रेस कोड में दी छूट

टोरंटो। कैनेडा के विशालतम स्कूल बोर्डों में से एक टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड ने अपने स्कूलों में छात्रों को राहत देते हुए ड्रेस कोड में छूट देने की घोषणा की। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अनुसार आगामी सत्र में छात्र नई स्कूल डे्रस के साथ आएंगे जिसमें उन्हें शोल्डरस, मीडरिफस, नेक लाईनस, क्लेवेज, लेगस, थाईज और हिप्स पर अपने मनमर्जी के पोशाक पहनने की छूट होगी। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी सूचित किया कि आगामी समय में स्टाफ सदस्यों को विषय के अनुसार विचारों को बदलने आदि की भी आवश्यकता नहीं होगी। स्टाफ सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार विषयों का चयन कर सकेगें। टीडीएसबी ने इस बदलाव का मुख्य कारण स्कूलों में बढ़ती भेद भाव की भावना को बताया, उनके अनुसार लिंग भेदी कपड़ो से प्रारंभ से ही बच्चों में अंतर आ जाता हैं, कई प्रकार के अंतर करने से लड़कों के अलग कपड़े व लड़कियों के अलग कपड़े होते हैं, जबकि ट्रान्सजेंडरों की पोशाके अलग रंग की निर्धारित की गई थी इसी प्रकार विक्लांगों की स्कूल यूनिफॉर्म अलग जबकि सोशीयो ईकोनोमिकली वाले बच्चों की ड्रेस में कुछ विविधता करने से छात्र-छात्राओं के मन में प्रारंभ से ही भेद भाव पैदा होता रहा हैं। इसे मिटाने के लिए ड्रेस कोड में छूट का नया प्रस्ताव रखा गया और आगामी सत्र से इसे लागू करने की कवायद आरंभ कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि  छात्र-छात्राओं का ध्यान पढ़ाई में लगा रहे। ये बच्चे किसी भी प्रकार से जातिय भेदभाव के शिकार न बने। परंतु इस प्रस्ताव के निर्धारण हेतु वह कठोर कार्यवाही भी कर सकती है। इस छूट के पश्चात बच्चों को यह भी कहा गया है कि वे अपने परिधानों को इस प्रकार पहने कि वे सभ्य व सुंदर दिखें, जिससे उनके साथ साथ उनके स्कूल परिसर का नाम भी विश्व में प्रख्या हो सके।

You might also like

Comments are closed.