हजारों शरणार्थी ओंटेरियो के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के निकट हो रहे हैं एकत्र

– कैनेडियन सेना के अनुसार गत दिनों कैनेडा के बाहरी जंगलों में लगी भंयकर आग के कारण आदिवासी प्रजातियों के लगभग 1500 शरणार्थी विस्थापन के लिए इंतजार कर रहे हैं।
ओंटेरियो। कैनेडियन सेना द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी के कारण कैनेडा के बाहरी जंगलों में भीषण आग लगने से इन ईलाकों में रहे रहे हजारों आदिवासियों को विस्थापन की समस्या सामने आ रही हैं। उनके अनुसार शनिवार को लगभग 1500 शरणार्थी थंडर बे के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र से 500 किलोमीटर दूर सीओक्स लुकआउट और कापुस्कासींग ओंटेरियो में एकत्र हो रहे हैं, इन लोगों को जल्द ही विस्थापन का आश्वासन भी दिया जा रहा हैं, जिससे माहौल को संभाला जा सके। जानकारों के अनुसार कई शरणार्थियों को होटलों में विस्थापित किया गया हैं, जबकि बीमार शरणार्थियों को अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया हैं। प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इस विषय पर काम पूरा कर लिया जाएगा। लोगों को समझाया जा रहा हैं कि अपने परिवार के साथ रहे और किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं और अफरा-तफरी का माहौल नहीं पैदा करें, जिससे उचित प्रकार से सुविधाएं सभी को मिल सके और मामले को काबू में किया जा सके। सेना के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सबसे अधिक हानि बच्चों व बुजुर्गों को हो रही हैं जिनसे जंगल की आग का धुंआ बर्दाश्त नहीं हो रहा, इस आग से न केवल ईलाकें में भीषण गर्मी बढ़ रही हैं बल्कि वातावरण भी बहुत अधिक प्रदूषित हो रहा हैं और लोगों का साधारण जीवन जीने में काफी परेशानी आ रही हैं, मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही मौसम बदल सकता हैं और इस आग पर भी नियंत्रण प्राप्त किया जा सकेगा, जिससे आदिवासियों को उनके मूल स्थानों पर पहुंचाया जा सकेगा। ओंटेरियो के प्राकृतिक संसाधन व वानिकी मंत्रालय द्वारा जारी संदेश में कहा गया कि यह आग अभी तक 36 वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी हैं जोकि अधिकतर रिहायशी ईलाके हैं, जिसमें हजारो आदिवासी अपने अपने घरों को छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं। इन जंगलों के निकटवर्ती शहरों को इस बात के लिए सूचित किया जा रहा हैं कि वे मदद के लिए आगे आएं और भविष्य में यदि आदिवासियों को विस्थापित की समस्या उत्पन्न होती हैं तो जल्द ही शहरों में उन्हें व्यवस्थित करने की योजना बना सकते हैं।

You might also like

Comments are closed.