यूक्रेन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पहुंचे टोरंटो

 कॉमेडियन से राष्ट्रपति बने वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चुनावों में शानदार जीत के पश्चात अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान कैनेडा पहुंचे
औटवा। यूक्रेन के नए राष्ट्रपति को अभी तक स्वयं विश्वास नहीं होता कि वह अपने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो चुके हैं, अपनी शानदार जीत के पश्चात राष्ट्रपति के रुप में पहली विदेश यात्रा के दौरान वह टोरंटो पहुंचे। यूक्रेन के राजदूत ने इस यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि वोलोदिमीर जेलेंस्की का उद्देश्य पश्चिमी देशों के साथ मजबूत व घनिष्ठ व्यापारिक रिश्ते बनाना हैं, उनका मानना है कि दोनों देशों के मजबूत व्यापारिक रिश्तों से ही दोनों देश प्रगति की रफ्तार पकड़ सकते हैं और विकास की राह में आगे बढ़ पाएंगे। ज्ञात हो कि वोलोदिमीर जेलेंस्की कैनेडा एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी भाग लेंगे जिसका आयोजन कैनेडा द्वारा किया गया हैं। जानकारों के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अभी इतना अधिक राजनैतिक अनुभव नहीं हैं, परंतु अन्य अनुभवी राजनेताओं की सलाह पर वह देश की बागड़ोर भली भांति चलाएंगे ऐसा सभी का मानना हैं। उनका यह भी मानना है कि इस सम्मेलन में 30 से अधिक देश भाग लेगें जिनके प्रतिनिधियों के साथ भेंटवार्ता करके राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन की प्रगति में सराहनीय भूमिका निभाना चाहते हैं। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आगे बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य कैनेडा द्वारा बंदी बनाएं यूक्रेन के नाविकों को रिहा करवाना भी हैं, जिसके लिए जेलेंस्की व उनका प्रतिनिधिमंडल कैनेडा के विदेश मंत्री के साथ एक विशेष बैठक में भी भाग लेंगे और इस स्थिति के हल पर विचार-विमर्श करेंगे। गौरतलब है कि यूक्रेन में बदलाव के वादे के साथ हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत तो लिया है, लेकिन इस बात की रूपरेखा अभी स्पष्ट नहीं है कि बतौर नेता वह क्या कर सकते हैं, जेलेंस्की (41) ने 22 अप्रैल के चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया, इसे सत्ता प्रतिष्ठान के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जाता है कि लोग युद्ध और सामाजिक अन्याय को लेकर नाराज थे। तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता ने 73 फीसदी वोट हासिल किए और अब लोगों में भविष्य को लेकर बड़ी उम्मीद और आतुरता है। राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं, टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ पीपुलÓ के स्टार और उसके तीसरे संस्करण में नजर आ रहे जेलेंस्की ने अपने पूर्ववर्ती के यूरोपीय समर्थक मार्ग पर चलने का निश्चय प्रकट किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के साथ भी संबंध सुधारने का प्रयास करेंगे। कैनेडा में 1.3 मिलीयन से अधिक यूक्रेन वासी रहते हैं, जो यहीं चाहते है कि दोनों देशों में प्रगाढ़ रिश्ते बने जिसका लाभ उन्हें भरपूर रुप से मिल सके, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के इस कदम की सराहना करते हुए उन्होंने माना कि यह एक अच्छा अवसर हैं जब तकनीक व कार्य कुशलता के क्षेत्र में दोनों देश एक उत्कृष्ट कार्य कर सकते हैं जिसका लाभ आगे चलकर दोनों देशों के नागरिकों को होगा।

You might also like

Comments are closed.