टोरंटो और मॉन्ट्रीयल की होम बिक्री में थोड़ी बढ़ोत्तरी

औटवा। द कैनेडियन रियल स्टेट एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून में होम बिक्री में ईजाफा रियल स्टेट के लिए एक अच्छी उम्मीद लेकर आया हैं। इस वर्ष ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रीयल के क्षेत्रों में रियल स्टेट बाजार में बढ़ोत्तरी ने इससे संबंधित सभी लोगों के चेहरे खिला दिये। एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि जून 2018 की तुलना में इस वर्ष जून में कुल वृद्धि 0.3 प्रतिशत बढ़ी जोकि माह दर माह 0.2 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रही हैं और जानकारों के अनुसार यह आशा जताई जा रही हैं कि वर्ष के अंत तक यह रियल स्टेट में संभावित बढ़ोत्तरी ला सकती हैं। जून में नए घरों की बिक्री सूची बढ़ने से इस प्रतिशत में और अधिक वृद्धि हो सकती है। सूत्रों के अनुसार जहां मई में यह प्रतिशत मात्रा 57.1 प्रतिशत था वहीं जून में यह बढ़कर 57.7 प्रतिशत बढ़ी, इसके अलावा मकानों के मूल्यों का औसत भी 505,500 डॉलर तक रहा जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 1.7 प्रतिशत अधिक हैं।

You might also like

Comments are closed.