हमलावर युवक को कॉलेज जाने की अपील पर कोर्ट ने जताया समर्थन

टोरंटो। ओंटेरियो की उच्च अदालत ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी अपराधी अपनी शिक्षा पूरी कर सकता हैं इसमें कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इस युवक ने अपनी मानसिक बीमारी के कारण टोरंटो सैन्य भर्ती केंद्र पर एक चाकू से हमला कर दिया था जिसके पश्चात इसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके संबंध में कोर्ट में दी गई अपील में कहा गया कि अयानल हसन अली नामक इस युवक को मोहाक कॉलेज में पढ़ने की अनुमति दी जाएं, जिससे वह अपना मन शिक्षा की ओर लगाकर और अधिक स्वस्थ्य हो सके। फिलहाल वह हैमीलटन अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहा है। तीन जजों के इस पैनल ने अपील पर जबाव देते हुए कहा कि इस मामले पर कोई भी कारण प्रस्तुत नहीं हो रहा कि इसे खारिज किया जाएं, किसी भी अपराधी को सुधरने का मौका अवश्य मिलना चाहिए, इसके लिए वह कुछ समय तक अकेले ही कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर सकता है क्योंकि अस्पताल में आकर उसे शिक्षा देने का प्रावधान उचित नहीं होगा। समीक्षा में क्राउन में यह भी कहा गया कि अली का अपराध मानसिक पीड़ा के कारण किया गया हैं, इसलिए उसे माफी भी मिल सकती हैं, परंतु शिक्षा प्राप्त करना उसका मौलिक अधिकार है और उसे यह देना होगा। अस्पताल स्टाफ का भी मानना है कि अली के स्वास्थ्य में अब सुधार है और उसे शिक्षा प्राप्ति के लिए कॉलेज भेजा जा सकता है परंतु इसके लिए किसी के सुपरविजन में होना आवश्यक हैं, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति में उसे संभाला जा सके।
अली के बचाव पक्ष के वकील ने भी पिछले वर्ष कोर्ट में यह प्रमाणित किया था कि अली के द्वारा किया गया कार्य किसी प्रकार से भी आतंकी घटना नहीं थी और उसने यह हमला केवल अपनी मानसिक उत्पीड़ा को मिटाने के लिए किया था इसलिए उसका उचित ईलाज करवाया जाएं।

You might also like

Comments are closed.