एयरलाईन्स की कार्यवाही से दु:खी हुए परिवहन मंत्री

– परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों के अधिकार को देखते हुए पेश किए बिल पर एयरलाईन्स का विरोध अनुचित है
मॉन्ट्रीयल। परिवहन मंत्री मार्क गारनेऊ ने कहा कि उन्हें इस बात पर बहुत अधिक आश्चर्य हुआ कि कैनेडियन एयरलाईन्स ने उनके द्वारा पेश किए बिल को कानूनी चुनौती दी गई। ज्ञात हो कि सरकार ने पिछले दिनों यात्रियों के अधिकारों के संबंध में फ्लाईटस में देरी और यात्रियों के सामान को नुकसान पहुंचाने पर उन्हें हर्जाना भरने के लिए एक बिल विधानसभा में पेश किया। जिसे पारित होने से रोकने के लिए एयरलाईन्स ने कानूनी चुनौती दी। गारनेऊ ने आगे कहा कि हम अपना कार्य पूरी तरह से सभी तथ्यों पर गौर करके करते हैं और इस बार भी हमने इस बात पर पूर्ण विचार किया कि यात्रियों और एयरलाईन्स के मध्य संतुलन के साथ यह बिल पारित किया जाएं, जिससे किसी को भी इससे परेशानी न हो और उचित कार्यवाही हो सके। ज्ञात हो कि इस विरोध में एयर कैनेडा और पोर्टर एयरलाईन्स के साथ साथ 17 अन्य आवेदक भी शामिल है जिन्होंने इस बिल के विरोध में कोर्ट में सरकार को चुनौती दी है, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय एयर परिहवन संघ भी शामिल हैं। सभी का मानना है कि यात्रियों के अधिकारों के नाम पर एयर कंपनी के साथ मानकों को बिगाड़ा जा रहा हैं। एयरलाईन्स हमेशा ही उचित प्रकार की गलतियों पर यात्रियों को हर्जाना देती हैं परंतु इस प्रकार से उन पर अनिवार्य भुगतान का प्रारुप तैयार करना अनुचित होगा। कोई भी एयरलाईन्स इतना अधिक हर्जाना वहन नहीं कर सकता। फ्लाईटस डिले की समस्या यदि तकनीकी होती हैं तो उसके लिए यात्रियों को सूचित कर दिया जाता हैं उसके लिए हर्जाना देना उचित नहीं। इस संबंध में वास्तविकता को देखते हुए सरकार को अपने अधिकारों के बिल पर पुन: विचार करना चाहिए।
ज्ञात हो कि दिसम्बर में आयोजित सेकंड बैन्च ने भी इस बात को माना था कि यदि एयरलाईन्स तकनीकी समस्याओं के कारण देर होती हैं और इसकी सूचना वह कई घंटो पूर्व ही अपने यात्रियों को दे देती हैं जिससे वह इसके लिए व्यवस्था कर लेते हैं तो वह हर्जाना लेने के अधिकारी नहीं। यूनियन का यह भी कहना है कि आगामी चुनावों के लिए सरकार केवल मतदाताओं को रिझाने के लिए इस प्रकार का प्रस्ताव पेश कर रही हैं और वे यह नहीं जानते कि इससे एयरलाईन्स पर कितना अधिक दबाव पड़ेगा।

You might also like

Comments are closed.