मतदान के दिन जैविश होलीडे होने की उलझन को सुलझाएं इलैक्शन कैनेडा : कोर्ट

– यहूदियों के अनुसार जैविश होलीडे के दिन कोई भी कार्य नहीं करते जिसमें मतदान या चुनाव प्रचार आदि कार्य शामिल हैं।
औटवा। कैनेडा के मुख्य चुनाव अधिकारी को मतदान दिवस पर विचार के लिए कोर्ट ने सलाह जारी करते हुए कहा कि देश में किसी भी प्रकार की धार्मिक परेशानी न हो इसलिए चुनाव आयोग को इस दिन को आगे बढ़ाने पर समीक्षा करनी होगी। केंद्रीय नियम के अनुसार प्रत्येक बार मतदान दिवस 21 अक्टूबर को होता हैं। इस वर्ष इस दिन जैविश होलीडे हैं, जिससे यहूदियों के लिए बहुत अधिक परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार जैविश होलीडे पर किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक कार्य नहीं करते जिसमें मतदान देना या चुनाव प्रचार करना आदि शामिल होगा, इससे देश के लाखों मतदाता अपनी मतदान करने के कार्य को करें या न करें की दुविधा में फंसे रहेंगे और मतदान भी बहुत कम प्रतिशत होने की संभावना रहेगी। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह हुई कोर्ट की सुनवाई में इस बात पर बहस करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी स्टीफन पेराउल्ट ने इस निर्णय को उचित नहीं ठहराया और कहा कि इस प्रकार की छोटी-मोटी बातों से चुनाव की तिथि नहीं टाली जा सकती। परंतु न्यायाधीश एनी मारी मक्डोलाल्ड ने मंगलवार को अपना निर्णय सुनाते हुए कहा कि पेराउल्ट किसी भी प्रकार से लोगों के अधिकारों का हनन नहीं कर सकते और धार्मिक रितियों को मानना लोगों के अधिकारों में शामिल होता हैं और मतदान के दिन किसी भी प्रकार की मानवीय उलझन नहीं पैदा की जा सकती, इसके लिए समीक्षा करनी अत्यंत आवश्यक हैं और पेराउल्ट को आदेश दिया कि वह इस विषय पर गहन समीक्षा करें और किसी भी नियम का उल्लंघन किए बिना इस समस्या का हल ढूंढे। पेराउल्ट ने कोर्ट से वादा किया कि वह चाहते है कि इस चुनाव में सभी कैनेडियनस भाग लें और इसके लिए वह कोर्ट के आदेशों का सम्मान भी करते हैं परंतु अभी फिलहाल इस विषय पर निर्णय लेना जल्दबाजी होगी इसलिए बदलाव से पूर्व सभी देशवासियों की सलाह ली जाएंगी जिसके पश्चात ही कोई निर्णय सुनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि मतदान को एक या दो दिन पूर्व भी करते है तो उस दिन भी यहूदी जाति के लोग मतदान नहीं करेगे क्योंकि अग्रिम चार दिन क्रमश: शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार पड़ रहा हैं। लेकिन अभी भी इस विषय पर चर्चा चल रही हैं और इस समस्या के हल पर विचार किया जा रहा हैं।

You might also like

Comments are closed.