अक्षय ने फिल्म इंडस्ट्री में बनाया खास मुकाम

Akshay-Kumar-Best-Actor-of-2012मुंबई, हिंदी फिल्म जगत में अक्षय कुमार का नाम उन गिने चुने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्होंने लगभग 25 वर्षों से अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में आज भी एक खास मुकाम बना रखा है।
अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका बचपन दिल्ली में बीता तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अक्षय बैंकॉक चले गये और वहां बावर्ची का काम करने लगे। इस दौरान वह वहां मार्शल आर्ट सीखा करते थे।
बैंकॉक से लौटने के बाद अक्षय मुंबई आ गए और मार्शल आर्ट ट्रेनर के रुप में काम करने लगे। इसी दौरान अक्षय की मुलाकात फिल्मकार प्रमोद चक्रवर्ती से हुई और उनसे अपनी फिल्म दीदार में काम करने की पेशकश की। हालांकि इससे पहले उनकी फिल्म सौगंध प्रदर्शित हो चुकी थी।
वर्ष 1992 में प्रदर्शित अब्बास मस्तान की फिल्म खिलाड़ी की सफलता के बाद अक्षय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गये। खिलाड़ी के बाद अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हो गये।
इसके बाद फिल्मकारों ने उन्हें लेकर खिलाड़ी टाइटल वाली कई फिल्मों का निर्माण किया। इनमें मैं खिलाडी तू अनाड़ी, सबसे बडा खिलाड़ी, खिलाडिय़ों का खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 420, खिलाड़ी 786 आदि हैं।
वर्ष 1994 अक्षय कुमार के सिने करियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ। इसी वर्ष उनकी ये दिल्लगी, मोहरा, सुहाग, एलान और मैं खिलाडी तू अनाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयीं। वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म हेराफेरी अक्षय की लोकप्रिय फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म के पहले लोगों की धारणा थी कि अक्षय केवल एक्शन अभिनय ही कर सकते हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने जबरदस्त हास्य अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वर्ष 2001 में अक्षय कुमार को निर्माता-निर्देशक अब्बास मस्तान के साथ एक बार फिर से फिल्म अजनबी में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में उनका यह किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था। इसके बावजूद वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। इस फिल्म के लिये वह सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित भी किये गये।
अक्षय के सिने करियर में उनकी जोड़ी सुनील शेट्टी के साथ काफी पसंद की गयी। वहीं नायिकाओं में उनकी जोड़ी रवीना टंडन और कैटरीना कैफ के साथ सर्वाधिक पसंद की गयी। अक्षय कुमार ने अभिनय के साथ ही जोकर, ओ माई गॉड, पटियाला हाउस, खिलाड़ी 786 जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है। अक्षय अभी द बॉस का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अक्षय ने अपने ढ़ाई दशक लंबे सिने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है।
अक्ष्य की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ अन्य हैं- सैनिक, जयकिशन, संघर्ष, जानवर, धडक़न, हां मैंने भी प्यार किया, आंखें, खाकी, आन, एतराज, वक्त, गरम मसाला, भागम भाग, दिल तो पागल है, फिर हेराफेरी, मुझसे शादी करोगी, नमस्ते लंदन, हे बेबी, वेलकम, भूलभुलैया, सिंह इज किंग, वक्त हमारा है, आवारा पागल दीवाना, कमबख्त इश्क, ब्ल्यू, दे दनादन, देशी ब्वॉज, पटियाला हाउस, राउडी राठौर, हाउसफुल, हाउसफुल 2, ओ माई गॉड, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा आदि।
10

You might also like

Comments are closed.