ब्लैकबेरी को खरीदना चाहते हैं माइक लेजारडिस

टोरंटो, परेशानियों का सामना कर रही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी के सह-संस्थापक माइक लेजारडिस ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है और वे पूरी कंपनी को खरीदने के इच्छुक हैं। शेयर बाजार नियामक को दिए गए एक आवेदन से यह खुलासा हुआ है।
माइक लेजारडिस ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर ली है, जो वर्ष 2012 के अंत में 5.7 प्रतिशत थी। इसके लिए उन्होंने गोल्डमैन साक्स और सेन्टरव्यू पार्टनर्स एलएलसी तथा एक अन्य सह-संस्थापक डगलस फ्रेजिन से सहायता ली है। ये दोनों मिलकर पूरी कंपनी को खरीदने के भी इच्छुक हैं।
यह बोली ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयरधारक कैनेडा के फायरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लि. की 9 डॉलर प्रति शेयर की अधिग्रहण बोली के अतिरिक्त होगी। गौरतलब है कि ब्लैकबेरी ने अगस्त में खुद को बेचने की पेशकश रखी थी। कंपनी सिस्को सिस्टम्स इंक, गूगल इंक व जर्मनी की एसएपी एजी से भी बिक्री के लिए बातचीत कर रही है।

You might also like

Comments are closed.