फेस्टिव सीजन में करें रक्त दान, जीवनरक्षक है उपहार

टोरंटो,त्यौहारों के अवसर पर लोगों को जीवन के उपहार देने के लिए रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे आप अपने प्रियों के प्रति प्यार प्रदर्शित करने के लिए ये एक बेहतर उपहार है। आपका दिया गया रक्तदान किसी भी जान बचा सकता है।
इन दिनों में रक्त की मांग भी बढ़ती है और ऐसे में हर दिन कैनेडा में रक्त देने वालों की संख्या भी बढ़ाना जरूरी है।
निरंकारी मिशन ने इस मौके पर 26 अक्टूबर को २७७४ क्चश1ड्डद्बह्म्स्र ष्ठह्म्द्ब1द्ग ङ्खद्गह्यह्ल, क्चह्म्ड्डद्वश्चह्लशठ्ठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। शनिवार को लगाया जाने वाला ये रक्तदान मिशन का 21वां रक्तदान क्लीनिक है। मिशन का उद्देश्य है कि रक्त धमनियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। इस कैम्प का उद्घाटन श्री ब्रैड पुट, एमपी, मिसीसागा करेंगे।
आयोजन में कैनेडियन ब्लड सर्विसेज भी योगदान देंगी। सभी के लिए खाने पीने और लंच का भी प्रबंध किया गया है। पार्किंग के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है। कैम्प में 17 से 70 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं। पहली बार रक्तदान करने वालों को अपना पहचानपत्र लाना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर ९०५-४५५-७९२२ संपर्क करें।

You might also like

Comments are closed.