स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोमन कोल्ड वायरस के प्रति जारी की चेतावनी

टोरंटो। राज्य के वरिष्ठ महामारीविदें का मानना है कि जल्द ही 2020 फ्लू सीजन वापस आ सकता हैं और एक बार फिर से बच्चों में सांस संबंधी बीमारियां अपनी पकड़ मजबूत बना सकती हैं। ब्रिटीश कोलम्बिया के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ ने एक लिखित पत्र द्वारा यह सूचना सार्वजनिक की हैं कि जल्द ही सांस संबंधी वायरस (आरएसवी) नवजात शिशुओं और युवा बच्चों में प्रसारित हो सकते हैं और इसका प्रकोप ग्रीष्म ऋतु में और अधिक होने की भी चेतावनी जारी की हैं। सूत्रों के अनुसार इस प्रकार की कोमन कोल्ड वायरस का प्रकोप ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के भी कई प्रांतों में देखने को मिल रहा हैं, जिसमें बच्चों को यह तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा हैं, इसके लिए स्थानीय सरकारों ने प्रांतों में शारिरीक दूरी और बार-बार हाथ धोने को बढ़ावा दिया हैं जिससे कम से कम स्थानों में इसका प्रकोप फैल सके। कैनेडियन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि इस स्थिति से बचने के लिए कैनेडा के सभी राज्यों में भी इस प्रकार के निर्देश जारी कर देने चाहिए जिससे आगामी दिनों में इस प्रकार का कोई भी प्रकोप राज्य में नहीं फैल सके। डॉ. पैसकल लावोई का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष यह वायरस व्यस्कों को अधिक प्रभावित कर रहा था परंतु इस वर्ष यह बच्चों में अधिक प्रसारित होने की आशंका जताई जा रही हैं। सीएमएजे ने इस बात की भी पुष्टि की हैं कि पिछले सीजन में इस वायरस से 239 पॉजिटीव केस सामने आएं थे, परंतु इस वर्ष इसमें अत्यधिक बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही हैं। 2019-20 सीजन में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 412,861 टेस्टों की तुलना में 18,860 पॉजिटीव केस प्राप्त हुए थे। परंतु इस वर्ष सर्दियों में भी इस वायरस के कई केस मिलने से यह आशंका जताई जा रही हैं कि ग्रीष्म ऋतु में इसमें बहुत अत्यधिक बढ़ोत्तरी हो सकती हैं, सावधानी के तौर पर लोगों से अपील की जा रही हैं कि अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें और संभावित लक्षण दिखने पर ही तुरंत डॉक्टरी सलाह लें जिससे इसके बढ़ने के कोई भी वजह शेष न बचे। डॉ. लावोई ने यह भी बताया कि यह वायरस सर्दियों में अधिक शक्तिशाली होता हैं इसलिए गर्मियों मं इसके जल्द ही नियंत्रित होने की आशा भी जताई जा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों को यह भी कहा कि एक बार अपने बच्चों को सावधानी के तौर पर अवश्य टेस्ट करवाएं जिससे भविष्य को लेकर कोई भी आशंका शेष न रह सके।

You might also like

Comments are closed.