COVID-19 : कैनेडा के कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों में चीन की यात्रा व यात्रियों पर प्रतिबंध एक राजनैतिक कदम : विशेषज्ञ

Ban on travel and travelers to China a political move in Canada's COVID-19 travel restrictions: expert
Ban on travel and travelers to China a political move in Canada’s COVID-19 travel restrictions: expert

COVID-19 : टोरंटो। टोरंटो यूनिवर्सिटी के सहायक प्रौफेसर कैरी बॉवमैन (Carrie Bowman, assistant professor at the University of Toronto) ने जनता को बताया कि फिलहाल कैनेडा में केवल उन्हीं चीनी यात्रियों के प्रवेश की अनुमति हैं, जिनकी कोविड-19 की ताजा रिपोर्ट नेगेटिव आई हों। इस बारे में अधिक जानकारी देतु हुए कहा कि इस प्रकार से किसी भी देश के नागरिकों को बिना उनकी अनुमति के रोक देना, यह अनुचित हैं। वहीं दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि यह आदेश पूर्ण रुप से राजनीति से ओर-प्रोर हैं। जहां कैनेडा में दूसरे देशों के यात्रियों को प्रवेश संबंधी कोई भी एडवाईजरी नहीं जारी की गई हैं, वहीं इन देशों की यात्रा पर जाने वाले यात्री व इन देशों में जाने वाले यात्रियों पर भी किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस बात को लेकर स्थानीय प्रवासी चीनी नागरिकों में खासा विरोध हैं, जिसके लिए वे जल्द ही एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने पर विचार कर रहे हें।

बॉमेन ने यह भी माना कि दुनिया में ओमीक्रोन वैरिएंटस से इतनी अधिक हानि नहीं हुई, इसलिए सबसे पहले नए कोविड-19 वैरिएंट का निरीखण किया जा रहा हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे होने वाली हानियों के लिए कैनेडा कितना अधिक तैयार हैं और आगामी दिनों में इस वैरिएंट के प्रकार देश में भी फैल सकते हैं। कैनेडा में चीनी संगठनों का मानना है कि सरकार का यह निर्णय उचित नहीं हैं और इस प्रकार से नए वैरिएंट का प्रसार नहीं रोका जा सकता अपितु सरकार को इस वैरिएंट के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसके उपचार के बारे में जानकारियां एकत्रित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी माना कि कोविड-19 संक्रमण का प्रवेश भी कैनेडा में किसी अन्य देश से आया था न कि चीन से इसलिए सरकार को उचित समस्याओं पर ध्यान देकर उसके हल होने के बारे में विचार करना चाहिए न कि वह जिस देश में फैल रहा है वहां की आवा-जाही पर प्रतिबंध लगाकर।

गौरतलब है कि अमेरिका, कैनेडा और अन्य देशों में चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य करने के कदम से यह वैश्विक चिंता साफ नजर आती है कि वायरस के प्रकोप के दौरान इसके नये स्वरूप सामने आ सकते हैं और इसे लेकर जानकारी का अभाव हो सकता है। अभी तक वायरस के किसी नये स्वरूप की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन चीन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की चिंता भी है कि वह ऐसे उभरते स्वरूपों के किसी भी संकेत पर जानकारी साझा नहीं करेगा जिनसे दुनिया में कहीं भी संक्रमण के अत्यधिक मामले आ सकते हैं। अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की कि चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जांच में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होना जरूरी है।

Ontario News : 13 विभिन्न बीमारियों के लिए अब सामान्य दवाएं दे सकते हैं दवा विक्रेता : स्वास्थ्य मंत्रालय

अमेरिका ने संक्रमण के मामले बढऩे और वायरस के स्वरूपों के संबंध में जीनोम अनुक्रमण समेत अन्य जानकारी नहीं होने का हवाला दिया है। कैनेडियन स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच को अनिवार्य करने की घोषणा की थी और इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होने पर चिंता जताई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने हाल में कहा था कि संगठन को चीन में संक्रमण के मामलों की गंभीरता को लेकर और विशेष रूप से वहां अस्पतालों तथा आईसीयू में रोगियों के भर्ती होने के संबंध में और अधिक जानकारी चाहिए होगी ताकि जमीनी स्थिति के समग्र जोखिम का आकलन किया जा सके।

Toronto Police: टोरंटो पुलिस के लिए पारित होगा और अधिक धन-टोरी

हडसन इंस्टीट्यूट नामक संस्थान में चीनी केंद्र के निदेशक माइल्स यू ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जो संशय और आक्रोश है, उसका चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सख्त पाबंदियों में अचानक ढील के फैसले से सीधा संबंध है। यू ने एक ईमेल में कहा, ”आप इतने लंबे समय तक शून्य-कोविड लॉकडाउन की बेवकूफी नहीं कर सकते जो विफल साबित हुआ हो और फिर अचानक से तालाबंद चीन से संक्रमितों की भीड़ को बाहर निकलने के लिए आजाद करके दूसरे देशों में लाखों लोगों को संक्रमण के जोखिम में डाल दिया गया।ÓÓ भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और इटली ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अनेक जांच संबंधी आवश्यकताओं की घोषणा की है। जर्मनी के स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी इस तरह के कदम नहीं उठाये हैं।

You might also like

Comments are closed.