Karnataka Assembly Election : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान

Karnataka Assembly Election :  चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजों की घोषणा की जायेगी। इस चुनाव में पांच करोड़ 21 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता अपने घर से मतदान कर सकेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 58 हजार 282 मतदान केन्द्र बनायें जायेंगे। इस बार नौ लाख 17 हजार नये मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जायेगी।

चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हैं। मतदान के लिए 224 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे जहां युवा कर्मचारी तैनात रहेंगे, जबकि सौ मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (जेडी एस) को 37 सीटों पर विजय मिली थी।

News Source : Internert Media

You might also like

Comments are closed.