नगरपालिका चुनाव : इस बार प्रीमियर फोर्ड प्रचार से दूर

- जानकारों का मानना है कि अभी भी ईटोबीकोक नॉर्थ में प्रचार संबंधी कार्यक्रमों को लेकर बनी हुई हैं असमंजस की स्थिति

Municipal elections: This time Premier Ford away from campaign

टोरंटो। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले नगरपालिका चुनावों में इस बार प्रीमियर डग फोर्ड के अधिक सक्रिय नहीं होने पर कई सवाल उठाएं जा रहे हैं, जानकारों का कहना है कि ओंटेरियो चुनाव में फोर्ड की ख्याति को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इस बार होने वाले नगरपालिका चुनाव में उन्हें दूर रखा जा रहा हैं, सूत्रों का यह भी मानना है कि ईटोबीकोक नॉर्थ में पिछले 22 वर्षों में यह पहली बार हो रहा है कि प्रीमियर किसी भी प्रचार कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे और न ही इन चुनावों के संबंध में कोई अधिक प्रतिभागिता को सुनिश्चित कर रहे हैं। स्थानीय निवासी कैनी उजोमा ने पत्रकारों को बताया कि किसी भी क्षेत्र के लिए काउन्सिलर की नियुक्ति करना एक बहुत बड़ा निर्णय होता हैं, उसके साथ यह भी देखना होता है कि उन्हें राज्य सरकार का कितना समर्थन प्राप्त हैं, जिससे आगामी योजनाओं को पारित करने के लिए उन्हें सरकार का पूरा समर्थन रहेगा अथवा नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि आज भी ईटोबीकोक नॉर्थ के लोग अपनी मूल आवश्यकताओं के लिए समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिसके लिए सरकार ने कई बार वादा किया, परंतु उसे अभी तक कार्यन्वित नहीं किया, जिसके कारण यहां के आम लोग प्रीमियर डग फोर्ड से बहुत नाराज हैं। लेकिन फोर्ड समर्थकों का मानना है कि उनके परिवार ने इस क्षेत्र में पिछले दिनों बहुत कार्य किया था और अब जनता किसी नए चेहरे की संभावना कर रही हैं, यहीं सोचकर डग फोर्ड भी इस बार के प्रचार अभियान में अपनी दूरी बनाएं हुए हैं। जबकि दूसरी ओर एक अन्य स्थानीय मतदाता व्यावोनी जोसेफ का कहना है कि उनके वार्ड में इस बार फोर्ड के बिना किसी उम्मीदवार को चुनना ही श्रेष्ठ होगा, हर बार इस क्षेत्र से किसी फोर्ड संबंधी उम्मीदवार को चुनने की प्रथा को बंद करना होगा। फिलहाल ओंटेरियो की दो बड़ी नगरपालिकाओं के मेयरों को यह लाभ देने की बात स्वीकारी गई हैं और भविष्य में इसकी सफलता के आधार पर अन्य शहरों को भी इस योजना से जोड़ा जाएंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में क्षेत्रों को कानून के आधार पर प्राथमिकता दी जाएंगी। यद्यपि, यह भी माना जा रहा था कि प्रस्तावित नियमों में अभी तक कोई व्याख्या नहीं की गई हैं जिसके कारण इसकी प्राथमिकता पर सवाल उठाएं जा रहे थे, परंतु प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस द्वारा यह भी कहा गया कि वर्ष 2031 तक शहरों में 1.5 मिलीयन नए लोग जुड़ेगे जिससे राज्य में हर क्षेत्र में विकास करना होगा इसके लिए आधारभूत संसाधनों को जैसे निर्माण और अनुरक्षण को बढ़ाना होगा और इसमें मेयरों की शक्ति ही हमें प्रबल शक्ति प्रदान करेगी।

You might also like

Comments are closed.