Toronto News :किटचेनर होमलेश कैम्प से निष्कासन के लिए वाटरलू प्रांत कोर्ट में अपील नहीं करेगा

Waterloo will not appeal eviction from Kitchener Homeless Camp to County Court

Waterloo will not appeal eviction from Kitchener Homeless Camp to County Court
Waterloo will not appeal eviction from Kitchener Homeless Camp to County Court

Toronto News : टोरंटो। ओसमान इलगुन को सितम्बर 2021 में गिरफ्तार किया गया था और जल्द ही उन्हें शहर से 1500 किलोमीटर दूर क्यूबेक के नूनावीक प्रांत में क्वातक में रखा गया, परंतु वहां की स्थितियों के संबंध में जारी रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि इस स्थान पर लोगों को कच्चा खाना परोसा जा रहा हैं।

इस सूचना पर उसकी मां बहुत अधिक परेशान हुई थी क्योंकि वह उन्हें फोन भी नहीं कर सके। ज्ञात हो कि उनके ऊपर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाकर जेल में ड़ाला गया। आंकड़ों के अनुसार इस जेल में गत 31 मार्च, 2022 में लगभग 617 इनयूट लोगों को रखा गया था। इस बार यह भी बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में 15 गुणा तक लोगों की संख्या बढऩे से इस स्थान पर परेशानियां अधिक उत्पन्न हुई हैं।

Read Also : Ukrainians still can’t find jobs : यूक्रेनियन्स को अभी भी नहीं मिल रही उनकी शैक्षणिक योग्यताओं के अनुसार जॉब्स

आंकड़ों में यह भी बताया कि राज्य में इस प्रकार के आदिवासी ग्रुपों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ी हैं। लोगों का मानना है कि इस प्रकार के संसाधनों की कमी के कारण यहां रह रहे लोग परेशानियां झेल रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके लिए किसी ने कोर्ट में कोई अपील नहीं की हैं, गौरतलब है कि इन संसाधनों की कमी के कारण कई लोग गंभीर चोटों के भी शिकार बने, जिसके लिए उन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया।

You might also like

Comments are closed.