डेल्टा वैरिएंट हैं कोविड-19 का सबसे भयानक रुप : पोल

औटवा — लेजर एंड द एसोसिएशन फॉर कैनेडियन स्टीडज के नए सर्वे ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंटस से अधिकतर कैनेडियनस भयभीत हैं, पोल की नई रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट कहा गया कि यदि देश में अगला वैरिएंट प्रसारित होता हैं तो उससे अधिक तबाही मचेगी, इस बारे में अपना मत देते हुए लगभग 54 प्रतिशत लोगों का मानना है कि डेल्टा वैरिएंट कोविड-19 का सबसे भयानक रुप होगा। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पिछली बार 63 प्रतिशत लोगों का यह मानना था जिसमें इस बार की पोल रिपोर्ट में भी कम लोगों ने इस बात पर अपनी राय बदली हैं। लेजर के कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टीयन बॉरक्यू ने अपनी रिपोर्ट में यह भी माना कि कुछ महीनों के अंतराल के पश्चात भी केवल छ: प्रतिशत लोगों ने ही अपनी राय बदली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूर्ण वैक्सीनेशन के पश्चात भी लोगों के मन में डेल्टा वैरिएंट के प्रति बहुत अधिक भ्रांतियां हैं जो अभी तक दूर नहीं हो पाई हैं। इस बार के ऑनलाईन सर्वे में भी पिछले माह पूछे गए तीन मुख्य प्रशनों को रखा गया जिसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग 1,534 व्यस्कों को शामिल किया गया, यह सर्वे पूर्ण रुप से ऑनलाईन माध्यम के द्वारा किया गया जिसके कारण इसे पूरी तरह से पारदर्शी व सटीक माना जा रहा हैं। यह आंकड़े गत 30 जुलाई से 1 अगस्त के मध्य चुनिंदा लोगों से एकत्र किए गए, इसमें किसी भी प्रकार के रैन्डम सैम्पलों का भी प्रयोग नहीं किया गया जिससे इसकी गुणवत्ता पर अधिक शंका नहीं की जा सकती। ज्ञात हो कि देश के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. थैरेसा टैम ने अपने पिछले बयान में भी यहीं माना कि यदि देश में अब एक और बार महामारी का प्रकोप फैलता हैं तो यह देश की अर्थव्यवस्था को तो खोखला कर ही देगा अपितु लोगों को भी बहुत अधिक संख्या में मानसिक रोगी बना देगा जिससे उबरना लगभग नामुमकिन होगा, इसलिए वे लोगों और सरकारों से बार-बार सतर्कता बरतने और नई लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए आग्रह कर रहे हैं जिससे किसी भी नए  वैरिएंट का प्रसार नहीं हो सके।

You might also like

Comments are closed.