भक्तों के लिए UAE में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार

Image Source : Google

मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएगी और एक ज्ञान कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए एक सामुदायिक केन्द्र भी होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सिंधू गुरु दरबार मंदिर जेबेल अली में अमिरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है. इनके अलावा यहां एक सिख गुरुद्वारा, हिंदी मंदिर और कई चर्च भी हैं.

ख़ास बात यह है कि मंदिर का डिजाइन काफी भव्य है और मंदिर ट्रस्टी राजू श्रॉफ के मुताबिक़ यूएई सरकार के कई अधिकारी और गणमान्य लोग मंदिर के आधिकारिक उद्घाटन में शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में जनता के लिए सिर्फ पूजास्थल को खोले जाएंगे.

मंदिर समिति के सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि दूसरा चरण अगले साल जनवरी महीने में 14 तारीख से मकर सक्रांति के मौके पर शुरु होगा. इस दौरान लोगों के लिए ज्ञान कक्ष और सामुदायिक कक्ष खोले जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में आने वाले लोग शादी, हवन या निजी कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे.

मंदिर की दीवारों पर ख़ास नक्काशी की गई है. दीवारों पर हाथ से नक्काशी की गई है. मंदिर में इतना स्पेस है कि यहां 1000 से 1200 लोग आसानी से पूजा कर सकते हैं. हालांकि त्योहारों के दौरान यहां और भी संख्या बढ़ सकती है. उम्मीद है कि वीकेंड के दौरान अबू धाबी में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग यहां पहुंच सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक़ मंदिर को दुबई के कम्युनिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है, जिसका निर्माण 70 हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. इनमें 4000 वर्ग फुट का एक बैंक्वेट हॉल, एक मल्टीपर्पस कक्ष और ज्ञान कक्ष शामिल है, जो ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. सामुदायिक हॉल और ज्ञान कक्ष में कई एलसीडी स्क्रीन भी इंस्टॉल किया जाना है. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर का समकालीन डिजाइन पारंपरिक हिंदू मंदिर के मूल रूप को बरकरार रखता है. साथ ही मंदिर में मशराबिया पैटर्न जैसे विभिन्न अरबी एलीमेंट को भी शामिल किया गया है ताकि मंदिर को अमिराती-भारतीय टच दिया जा सके.

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मंदिर में प्रवेश के लिए क्यूआर कोड सिस्टम इंस्टॉल किया गया है. बताया गया है कि यह सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने क्यू आर कोड आधारित अप्वाइंटमेंट सिस्टम को इंस्टॉल किया है. मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक़ श्रद्धालु सितंबर महीने से क्यूआर कोड आधारित अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं, जो मंदिर की वेबसाइट पर उप्लब्ध होगा.

You might also like

Comments are closed.