5 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति जल्द, कई नाम चर्चा में

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित पांच राज्यों में जल्दी ही नये राज्यपालों की नियुक्ति होने की संभावना है। तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में पिछले कुछ महीनों से पूर्णकालिक राज्यपाल नहीं हैं जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर ईएसएल नरसिम्हन का पांच साल का कार्यकाल दो साल पहले पूरा हो गया और वह कार्यकाल विस्तार पर हैं। सरकार के एक पदाधिकारी ने बताया कि इन पांच राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति जल्द ही होने की उम्मीद है। तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव के पास है। गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली के पास मध्य प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार है। असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पास मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है। वहीं, नगालैंड के राज्यपाल पद्मनाभा आचार्य के पास अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार है। राज्यपाल के लिए जिन भाजपा नेताओं के नामों की चर्चा है उनमें दिल्ली से विजय कुमार मल्होत्रा, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामदेव राय चौधरी और केंद्र सरकार के एक मंत्री का नाम शामिल है।

You might also like

Comments are closed.