1 करोड़ के पार पहुंची मोदी के नाम वाले सूट की बोली, हीरा कारोबारी ने दिया था गिफ्ट

सूरत. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के वक्त अपने नाम का जो धारीदार सूट नरेंद्र मोदी ने पहना था, आज उसकी नीलामी हो रही है। मोदी के सूट की बोली एक करोड़ के पार चली गई है। सूरत के रहने वाले राजेश जुनेजा ने एक करोड़ 21 लाख रुपए की बोली लगाई है। मोदी को यह सूट एक हीरा कारोबारी ने अपने बेटे की शादी के इनविटेशन कार्ड के साथ गिफ्ट किया था। कल शाम तक यह बोली लगती रहेगी। 20 फरवरी को यह सूट सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति का हो जाएगा। इससे पहले सबसे बड़ी बोली एनआरआई विरल चौकसे ने एक करोड़, 11 लाख रुपए की लगाई थी। एक करोड़ राशि की सबसे पहली बोली सूरत के कारोबारी सुरेश अग्रवाल ने लगाई थी। नीलामी शुरू होते ही 11 लाख की पहली बोली पंकज माहेश्वरी नाम के एक सीए ने लगाई थी और उसके बाद दूसरी बोली कारोबारी राजूभाई अग्रवाल ने 51 लाख रुपए की लगाई थी।

सूट पर विवाद
पूरे सूट पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ था। इसकी कीमत को लेकर काफी विवाद हुआ। इसे नौ से दस लाख रुपए का सूट बताया गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था कि पीएम मोदी दस लाख रुपए का सूट पहनते हैं और ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं।
बुधवार को गुजरात के हीरा कारोबारी रमेश कुमार भीखाभाई विरानी ने दावा किया, “मैंने हाल में ही गुजरात वाइब्रेंट के दौरान मुलाकात पर उन्हें (पीएम मोदी) सूट गिफ्ट किया था।” हीरा कारोबारी ने कहा कि अपने बेटे की शादी का निमंत्रण देते वक्त उन्हें यह सूट गिफ्ट किया था। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे स्मित विरानी ने यह सूट गिफ्ट देने की योजना बनाई थी। वह एक सरप्राइज देना चाहता था।”

नहीं बताई कीमत, कहा-पीएम मोदी पहने यह मेरे लिए अनमोल
पीएम मोदी द्वारा पहने गए विशेष धारीदार सूट की कीमत पूछे जाने पर सूट गिफ्ट करने वाले कारोबारी ने कहा कि लोग कुछ भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि इसकी कीमत का जो आकलन किया जा रहा है, वह सही नहीं है। विरानी ने कहा, “सूट की वास्तविक कीमत क्या है, यह मेरा बेटा ही बता सकता है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह इस पर इतना पैसा नहीं खर्च कर सकता।” उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने पीएम मोदी को सूट गिफ्ट किया था, उसी वक्त उन्होंने कह दिया था कि वह सूट को डोनेट कर देंगे।
सूरत के कलेक्टर डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को भेंट में मिली वस्तुओं की प्रदर्शनी साइंस सेंटर में शुरू हो चुकी है। मोदी को अब तक मिले 455 उपहारों की नीलामी हो रही है।

गंगा सफाई में जाएगी नीलामी से मिलने वाली रकम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के सूट और अन्य गिफ्ट्स की नीलामी से जो कीमत हासिल होगी, उसे गंगा सफाई अभियान में लगाया जाएगा। नीलामी से मिलने वाली राशि नमामी गंगा ट्रस्ट में जाएगी। इससे पहले भी गुजरात का सीएम रहते हुए मोदी ने अपने गिफ्ट की नीलामी की थी और उसे चैरिटी के काम के लिए दे दिया था। नीलामी से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा स्वच्छ भारत अभियान में भी लगाया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.