मसरत आलम रिहाई केस: पीएम मोदी के बयान की बड़ी बातें
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई मामले में आज संसद में हंगामे के बाद अपना बयान दिया. पीएम ने इस मुद्दे पर कहा कि सरकार देश की एकता-अखंडता के खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं करेगी. पीएम ने अपने बयान में क्या बड़ी बातें कहीं? जानें
देश में जो आक्रोश का स्वर है उस आक्रोश में आक्रोश के साथ मेरा भी स्वर.
जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में केंद्र को जानकारी नहीं. रिहाई के बारे में भारत सरकार को जानकारी नहीं दी गई, सलाह भी नहीं ली गई.
देश की एकता-अखंडता के खिलाफ कोई कदम मंजूर नहीं. संविधान की मर्यादा में कदम उठाए जाएं.
विपक्ष कृपा करके हमें देशभक्ति मत सिखाए. आतंकवाद पर दलगत राजनीति नहीं.
एक स्वर से अलगाववाद के खिलाफ आवाज उठाएंगे. अलगाववादी ताकत और उसका समर्थन करने वालों का विरोध भी करते हैं.
केंद्र ने मुफ्ती सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी समर्थित सरकार है इसलिए विपक्ष को आलोचना का पूरा हक.
Comments are closed.