कैनेडा को आई.एस. के विरुद्ध लड़ाई जारी रखने कीआवश्यकता : निकोलसन

ओटावा : वीरवार को विदेशी मामलों के मंत्री रॉब निकोलसन ने कहा कि इराक व सीरिया के विरुद्ध चल रही संयुक्त लड़ाई में कैनेडा की भागीदारी को और बढ़ाने का समर्थन करने के लिए सभी पाटिर्यों को एकजुट हो कर सामने आने कीआवश्यकता है।
पर इसके साथ ही न्यू डैमोक्रेट्स व लिबरलों द्वारा लगातार इस बात के विरोध में अपने बयान दिए जा रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले एक कैनेडियन फौजी के मारे जाने के बाद यह बहस और भी तेज हो गई है। विदेशी मामलों के हैड-क्वार्टर में ओटावा आधारित सभी विदेशी डिप्लोमैट्स की मींटि बुलाई गई थी। इस दौरान अपनी बात कहते हुए रॉब निकोलसन ने संयुक्त रूप में प्रयास करने की अपील की गई। नया पद संभालने के बाद निकोलसन का यह पहला भाषण था। यह भाषण प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर द्वारा दिए गए बयान से अगले ही दिया गया। जिसमें स्टीफन हार्पर द्वारा इस संबंधी समयसीमा में वृद्धि करने की बात पार्लियामैंट में विचार-विमर्श करने के लिए कहा गया था।

You might also like

Comments are closed.