आप की चेतावनी, प्रशांत-योगेंद्र की रैली में कोई कार्यकर्ता न जाए
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे बागी नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की रैली में न जाएं और न ही उनसे किसी तरह का संबंध रखें। यदि कोई कार्यकर्ता रैली में जाता है या उनसे संपर्क रखता है तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। ऐसे में पार्टी उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिल्ली में किसी जगह या गु़ड़गांव के इफ्को चौक पर आप का नाराज ध़़डा राष्ट्रीय परिषषद की बैठक बुलाने की योजना बना रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थक नेताओं की कार्यशैली से नाराज देशभर के आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के शिरकत करने की संभावना है। इसके लिए प्रशांत भूषषण और योगेंद्र यादव के समर्थक अन्य प्रदेशों के आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क भी साध रहे हैं। इसके चलते आप ने भी अपने लोगों को आगाह किया है।
Comments are closed.