भ्रष्टाचार के दो मामलों में खालिदा जिया को जमानत
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता खालिदा जिया को कोर्ट ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में जमानत दे दी है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष जिया गिरफ्तारी वारंट जारी होने के 39 दिन बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भ्रष्टाचार रोधी अदालत में पेश हुई। जिया को मिली जमानत को बांग्लादेश में जारी राजनीतिक टकराव की स्थिति को कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। जिया पर प्रधानमंत्री के तौर पर अपने अंतिम कार्यकाल (2001-06) के दौरान दो ट्रस्टों के चार करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है। जिया के वकील शनाउल्ला मियां ने कोर्ट को बताया कि खराब स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों के चलते उनके मुवक्किल कोर्ट में पेश नहीं हो सकी थीं। उन्हें अब पांच मई को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ेगा। अभियोजन पक्ष ने जमानत अर्जी का विरोध नहीं किया। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा था।
Comments are closed.