कांग्रेस नेता का आइएम को क्लीनचिट, कहा-नहीं है आतंकी संगठन
पणजी। इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) केवल एक सांप्रदायिक संगठन है और इसके सदस्य आतंकी नहीं हैं। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सईद ने बुधवार को यहां कही। आइएम को भारत और अमेरिका की सरकार ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। गोवा कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में सईद ने यह भी कहा कि हो सकता है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में मुस्लिम आतंकी हों लेकिन भारतीय मूल के मुसलमान आतंकी गतिविधियों में कभी संलिप्त नहीं हुए हैं। सईद से जब खासकर पुणे विस्फोट (2010), वाराणसी विस्फोट (2010), मुंबई सिलसिलेवार धमाके (2011) समेत देश के 10 से अधिक आतंकी हमलों में आइएम की संलिप्तता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के मूल में कट्टरपंथ नहीं है। सईद ने कहा, कुछ ऐसे संगठन हो सकते हैं जो बेकार की बातें करते हों, इसका मतलब यह नहीं है कि वे आतंकी हैं। संप्रग सरकार के शासनकाल में भी ऐसे कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें जेल में डाला गया है और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासनकाल (2010) में ही आइएम को आतंकी संगठन घोषित किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग सरकार ने ऐसे कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
Comments are closed.