कांग्रेस नेता शौकीन के प्लॉट से एके-47 बरामद
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक के एक प्लाॅट से पुलिस ने एके-47 और एसएलआर रायफल बरामद की है। पूर्व विधायक रामवीर शौकीन के बवाना स्थित प्लॉट पर दिल्ल्ाी पुलिस के स्पेशल सेल ने छापा मारा था। उल्लेखनीय है कि शौकीन, दिल्ली के शातिर इनामी अपराधी नीरज बवाना के मामा हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों हथियार नीरज बवाना ने अपने एक साथी अमित भूरा को उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान लूटे थे। एक अन्य एके 47 भी इस दौरान उत्तराखंड में पिछले वर्ष 14 दिसंबर को लूटी गई थी जिसकी तलाशी चल रही है।
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस ने बवाना की गिरफ्तारी की है। बवाना पर 17 गंभीर मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। साथ ही सूत्रों का कहना है कि कुछ अन्य ठिकानों पर भी इस सिलसिले में छापेमारी की जा सकती है। दिल्ली में एक राजनीतिक रसूख रखने वाले शख्स के पास से खतरनाक हथियार मिलने के बाद से पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं।
Comments are closed.