बॉस्टन धमाके में जोखार सारनेव दोषी करार
बॉस्टन। अमेरिका के बोस्टन शहर में दो साल पहले हुए बम धमाकों में बुधवार को 21 वर्षीय जोखार सारनेव को दोषी पाया गया है। 15 अप्रैल, 2013 को बॉस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। 264 लोग जख्मी हुए थे।
धमाके के लिए प्रेशर कूकर बम का इस्तेमाल किया गया था। दोहरे बम धमाके की इस घटना के चार दिन बाद उसने एक पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। 9/11 के बाद अमेरिका में किसी आतंकी हमले की यह सबसे बड़ी घटना थी।
बॉस्टन मामले की सुनवाई 12 सदस्यों की ज्यूरी कर रही है। रूस के चेचन्या मूल के मुस्लिम प्रवासी सारनेव ने इस वारदात को अंजाम देने से ठीक एक साल पहले 2012 में अमेरिका की नागरिकता ली थी। दोषी ठहराए गए सारनेव को मौत या फिर बिना पैरोल आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।
इस आतंकी हमले में शामिल सारनेव का भाई घटना के चार दिन बाद हुई मुठभेड़ में मारा गया था। उसी वक्त सारनेव को गिरफ्तार किया गया था। बम विस्फोट की घटना को उसने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान और इराक पर की गई सैनिक कार्रवाई के बदले के रूप में बताया था।
Comments are closed.