भारतीय मूल की दस्यु सुंदरी को अमेरिका में 66 महीने की सजा
वाशिंगटन। ‘बमशेल बैंडिट’ के नाम से जानी जाने वाली भारतीय मूल की कैलिफोर्निया निवासी एक महिला को अमेरिका के तीन राज्यों में चार बैंकों में डकैती की दोषी ठहराए जाने पर 66 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। सेंट जार्ज न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के यूनियन सिटी की 24 वर्षीया संदीप कौर को मंगलवार को ऊटाह राज्य में सेंट जार्ज के फेडरल डिस्ट्रक कोर्ट ने सजा सुनाई। संदीप कौर के वकील ने सजा कम कर 48 महीने करने का अनुरोध किया जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। संदीप ने 2014 में चार बैंकों को लूटने का दोष जनवरी में स्वीकारा था। उसने कैलिफोर्निया से अपराध की शुरुआत की जो सेंट जार्ज शहर में बैंक लूटने और नेवादा में गिरफ्तारी के बाद खत्म हुआ। संदीप के वकील जे विनवार्ड ने उसके जवान, शिक्षित और आपराधिक पृष्ठभूमि न होने को लेकर सजा में राहत की मांग की थी। संदीप की अपने ब्वायफ्रेंड से शादी के बाद संबंध बिगड़ गए। स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के बाद संदीप लास वेगास आई जहां उसे जुए की लत लग गई और कर्ज में डूब गई। संदीप 15 साल की आयु में हाई स्कूल और 19 साल में नर्सिंग स्कूल से ग्रेजुएट बनी। एफबीआइ के अनुसार लूट के दौरान बम की धमकी दिए जाने के चलते संदीप का नाम ‘बमशेल बैंडिट’ हो गया। संदीप के वकील के अनुसार लूटपाट के दौरान वह हिंसा की धमकी देती थी परंतु उसके पास हथियार या विस्फोटक नहीं होते थे।
Comments are closed.