ऐड फिल्म के सेट पर अपसेट हुईं कैटरीना
मुंबई.बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बिजी स्टार हैं। एक तरफ जहां वो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त दिखाई देती हैं, तो दूसरी तरफ वो ऐड फिल्मों को भी पूरा करने में ध्यान लगाती हैं। इस व्यस्तता के बीच वो ब्वॉयफ्रैंड रणबीर कपूर से मिलने का वक्त भी निकाल लेती हैं।
हाल ही में कैटरीना मुंबई में दो ऐड फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान देखने में आया कि हमेशा खुश रहने वाली कैटरीना अपसेट और नर्वस लग रही हैं.
सूत्रों की माने तो,ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान कैटरीना इसलिए नाराज और परेशान हो गईं, क्योंकि उन्हें कई तरह के कॉस्ट्यूम बदलने के लिए कहा जा रहा था।
बताया जा रहा है कि इस दौरान अपसेट कैटरीना ने ऐड फिल्ममेकर को ये शूट जल्द से जल्द पूरा करने को कहा, क्योंकि उनके पास दूसरे असाइन्मेंट भी थे, जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें जाना था।
Comments are closed.