अंतिम वक्त में शबाना आजमी के शो को आलिया ने दिखाया ठेंगा
नई दिल्ली, शबाना आजमी के हालिया शो मिजवान में इंडस्ट्री के सुपरस्टारों ने अपने माता-पिता और बच्चों के साथ मिलकर रैम्प पर वॉक की। आलिया भट्ट को भी इस शो में अपनी माँ सोनी राजदान के साथ रैम्प पर चलना था। लेकिन आलिया रैम्प वॉक के लिए शो में पहुंची ही नहीं जिस से शो में अंतिम क्षण में बदलाव करना पड़ा।
एक सूत्र की माने तो, “इस शबाना आजमी के चैरिटी शो के लिए बहुत से बॉलीवुड सितारों ने रैम्प वॉक किया। लेकिन आलिया भट्ट जो अपनी माँ सोनी राजदान के साथ रैम्प पर वॉक करने वाली थी वह कहीं नजर नहीं आई, जिसके चलते आयोजकों को कार्यक्रम में अंतिम क्षण में बदलाव करना पड़ा। यहाँ तक कि आलिया के कॉस्ट्यूम भी तैयार थे।”
Comments are closed.