अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम में जो जीतेगा वही बनेगा ‘दारा सिंह’
नई दिल्ली, बॉलीवुड में आजकल बायोपिक फिल्मों का दौर है। अब पहलवान और अभिनेता रहे दारा सिंह की ज़िंदगी पर उनके बेटे विंदू दारा सिंह फ़िल्म बनाना चाहते हैं। लेकिन फिल्म में दारा सिंह का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे कि जॉन अब्राहम इसको लेकर रस्साकश्ाी जारी है।
एक ख़ास बातचीत में विंदू दारा सिंह ने बताया, “मेरे पिता की ज़िंदगी बहुत ही प्रेरणा देने वाली कहानी है और अब फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है। फ़िल्म की कहानी उनके ख़िताब जीतने तक की ज़िंदगी की कहानी होगी। बस किसी स्टूडियो और प्रॉडक्शन हाउस का इंतज़ार है जो इसे अपनाए।”
Comments are closed.