एक और मिस यूनिवर्स बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार
नई दिल्ली, निर्माता-निर्देशक फिरोज खान की फिल्म जांनशीन से सेलीना जेटली ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और पानी में बिकनी पहन कर खड़ी हुई इस सुंदरी की वायलिन बजाती तस्वीर आज तक लोगों को याद है। हालांकि सेलीना का करिअर लंबा नहीं चला और एक विदेशी से विवाह करके उन्होंने घर बसा लिया।
अब सेलीना के जुड़वां बेटे हैं, जो चार साल के हो चुके हैं। खबर है कि सेलीना अब दूसरी हीरोइनों की तरह कमबैक करने के लिए कमर कस रही हैं। काजोल, जूही चावला, रवीना टंडन से लेकर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन तक मां बनने के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं तो आखिर सेलीना कैसे पीछे रह सकती हैं!
Comments are closed.